कपिल शर्मा ने पीकर कर दी थी एक्ट्रेस के साथ गलत हरक़त, माँगनी पड़ी थी सबके सामने माफ़ी आज भी कपिल

कपिल शर्मा पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा सुर्ख़ियो में बने हुए है जिसके चलते वर्तमान समय मे हर जगह इन्ही के बारे में बाते हो रही है. कपिल शर्मा की हालहिं में नेटफ्लिक्स पर एक वेब-सीरीज आ रही है स्टैंड-अप कॉमेडी की जिसका पहला एपिसोड बहुत अच्छा था जिसके बाद कपिल शर्मा के बहुत सारे पुराने राज बाहर आ गए. जिसके चलते सोशल मीडिया पर है जगह कपिल शर्मा की ही बाते हो रही है. कपिल शर्मा आज के समय मे एक बहुत ही बड़े सेलिब्रिटी है जिसके चलते आज के समय मे इन्हें पूरी दुनिया जानती है. कपिल शर्मा के बारे में हालहिं में के बहुत बड़ा खुलासा हुआ है जिसके चलते सभी लोग सोशल मीडिया पर हर तरफ उन्हीं की आलोचना कर रहे है. बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने गलत चीज का सेवन करके एक नामी अभिनेत्री के साथ गलत हरक़त कर दी थी जिसके चलते अंत मे उन्हें माफी भी।माँगनी पड़ी थी. आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है कि कपिल शर्मा ने किस एक्ट्रेस के साथ गलत हरक़त कर दी जिसके चलते उन्हें सबके सामने माफी भी माँगनी पड़ी थी.

कपिल शर्मा ने इस अभिनेत्री के साथ गलत चीज का सेवन करके करदी सभी हद पार, करना चाहते थे साथ मे यह काम

कपिल शर्मा का पूरी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है और सभी लोग इनकी काफी इज़्ज़त भी करते है. लेकिन हालहिं में इनके बारे में जो सच्चाई सामने आई है जिसके जानने के बाद लोगो के दिलो में इनके लिए इज़्ज़त काफी कम हो जाएगी. हुआ कुछ ऐसा था कि आज से कुछ समय पहले कपिल शर्मा इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल में गए थे जिसके दौरान वह एक मराठी अभिनेत्री को परेशान करने लगे गए. इस मराठी अभिनेत्री का नाम दीपाली सईद था जिसके साथ कपिल शर्मा डांस करना चाहते लेकिन दीपाली ने कपिल को इसके लिए साफ इंकार कर दिया बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने इस दौरान गलत चीज का सेवन कर रखा था जिसके चलते कपिल शर्मा ने दीपाली के साथ में डांस करने की मानो जिद्द से कर ली हो. इसी के चलते वर्तमान समय मे हर जगह इन्ही की बाते हो रही है. बाद में यह बात हर तरफ फैल गई जिसके चलते कपिल शर्मा को सबके सामने माफी भी माँगनी पड़ी थी. आइए आपको आगे आर्टिकल में बताते है कि कपिल शर्मा ने किस प्रकार माफी माँगी थी.

कपिल शर्मा ने अपनी इस हरकत की वजह से माँगी माफी, नेक दिल की दीपाली ने यह बोलकर कर दिया कपिल को माफ़

कपिल शर्मा इन दिनों अपने साथ हुए एक किस्से की वजह से सुर्ख़ियो में बने हुए है जिंसमे बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने लड़कीं के साथ गलत हरकत कर दी थी और मराठी अभिनेत्री दीपाली के साथ मे डांस करने के लिए जबरदस्ती करने लगे जिसके लिए दीपाली ने साफ इंकार कर दिया था. कपिल शर्मा ने अपने इस हरकत की ट्विटर के माध्यम से माफी मांगी और कहा कि गलती इंसान से ही होती है जिसके जवाब में दीपाली ने कपिल को माफ कर दिया और कहा कि दुबारा यह गलती किसी के भी साथ मत करना. अपने इसी किस्से की वजह से सोशल मीडिया पर वर्तमान समय मे हर जगह कपिल शर्मा की ही बाते हो रही है. आपको बता दे आज भी कपिल अपनी उस बात को लेकर ग़लत महसूस करते है वो उनसे अनजाने में हुआ था ये उन्होंने खुदने क़बूला है.

The post कपिल शर्मा ने पीकर कर दी थी एक्ट्रेस के साथ गलत हरक़त, माँगनी पड़ी थी सबके सामने माफ़ी आज भी कपिल appeared first on The Gyan Tv.